16 November, 2015

Romantic Sayari.....!!

 1) आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
     जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
     दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता
     आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो..!!

2) अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
    दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
    दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..

    जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..!!

3) सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
    इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
    बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
    अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..!!

4) वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
    उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
    आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
    हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.!!

5) प्यार मोहब्बत आशिकी..
    ये बस अल्फाज थे..
    मगर.. जब तुम मिले..
    तब इन अल्फाजो को मायने मिले !!

6) मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
    मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
    दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
    मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो!!!

From:- #Honey_Collection
Mobile Number:- 9898759592

No comments: