14 February, 2015

Husband - Wife Jokes

Indian Wife Apne Husband Ko A.G Sunte Ho Kyu Bolti Hai…. . . . . . . . .
Ab Sab Ke Saamne Abey Gadhe Sunte Ho Toh Keh Nahi Sakti, Yeh Hai Bhartiya Naari !!
------------------------------------------------------------------------------------





पति- मुझे अपने ड्राइवर को डिसमिस करना पडेगा, कमबख्त ने चार बार मेरी जान ले ली होती।
पत्नी - उसे एक मौका और दीजिए ....ना
------------------------------------------------------------------------------------





पति: जी करता है, तुम्हारी जुल्फों में खो जाऊं, आंखों में बस जाऊं और तुम्हारी बांहों में झूल जाऊं.
पत्नी: शाहरुख खान ही रहोगे या कभी इमरान हाशमी भी बनोगे.
------------------------------------------------------------------------------------




बीबी - तुम मोटे हो गये हो जी.
मियां- तुम भी तो मोटी हो गई हो.
बीबी - अरे मै तो मां बनने वाली हूं.
मियां - अरे मैं भी तो बाप बनने वाला हूं ना.
------------------------------------------------------------------------------------





अंजलि- सुनिए जी, मुझे एक नई साड़ी दिला दीजिए प्लीज।
अनिल-लेकिन तुम्हारी अल्मारी तो साड़ियों से भरी पड़ी है, फिर नई क्यों ?
अंजली- वे सभी साड़ियां तो मोहल्ले वालों ने देख ली हैं।
अनिल- हम साड़ी क्यों खरीदें, मोहल्ला ही बदल लेते हैं।
------------------------------------------------------------------------------------





पत्‍‌नी - पता है मेरा भाई और आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है?
पति - तो मैं क्या करूं।
पत्‍‌नी -अरे!! आप उसे रोकोगे नहीं?
पति - क्यों रोकूं? उस कमीने ने मुझे रोका था क्या.. ?
------------------------------------------------------------------------------------





एक आदमी और एक खूबसूरत महिला रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में बैठे थे।
आदमी सिगार पर सिगार पिए जा रहा था, जिससे महिला को परेशानी हो रही थी।
महिला ने नाराज होते हुए कहा, अगर तुम मेरे पति होते तो मैं तुम्हारे इस सिगार में जहर भर देती!
आदमी ने शांत भाव से उत्तर दिया, अगर तुम मेरी पत्नी होती तो मैं उसे खुशी से पी जाता!
------------------------------------------------------------------------------------





मोहन-मेरी बीवी बढि़या खाना नहीं बनाती यार।
सोहन- और मैं जिस दिन चाहूं बढि़या खाना बनवा लेता हूं।
मोहन-वो कैसे भाई.!
सोहन-उस दिन सुबह-सुबह शाम के सिनेमा शो के टिकट ले आता हूं..बस
------------------------------------------------------------------------------------





शीला (मीना से)-मेरे पति बहुत ही सीधे हैं। मेरे अलावा किसी की ओर आंख उठाकर भी नहीं देखते हैं।
मीना-मेरे पति तो तेरे पति से भी चार कदम आगे हैं। पराई औरत तो क्या, मेरी तरफ भी आंख उठाकर नहीं देखते है।
------------------------------------------------------------------------------------





घर में कलह होने के बाद पति ने गुस्से में पंखे से रस्सी का फंदा लटकाया और स्टूल पर चढ़कर रस्सी को गले में डालने के लिए तैयार हो गया।
पत्‍‌नी- जो कुछ करना है जल्दी करो।
पति-तुम मुझे शांति से मरने भी नहीं दोगी?
पत्‍‌नी-मुझे अभी स्टूल की जरूरत है।
------------------------------------------------------------------------------------





पत्‍‌नी- बेटा बहुत खराब हो चुका है जहां भी पैसा रखती हूं ढूंढ निकालता है।
पति-एक काम करो उस कमीने के किताब में रख दो। कभी ढूंढ नहीं पाएगा।
------------------------------------------------------------------------------------





पति-पत्नी में लड़ाई हो रही थी। पति ने सोचा इस रोज-रोज के झगड़े से तो बेहतर है आत्महत्या की जाए। वह बाजार से जहर लेकर आया और खा लिया, लेकिन मरा नहीं।
पत्‍‌नी (गुस्से में) - हजार बार समझाया है कंपनी की चीज लिया करो। समझ तो तुम्हारे अंदर है नहीं। अब देखों पैसे भी गए और काम भी नहीं हुआ।
------------------------------------------------------------------------------------





परमेश्वर आप !!
पति-मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे मे कोई खाने की चीज है।
पत्‍‌नी- अरे वाह मेरे पति परमेश्वर आप ने बिलकुल सही अंदाजा लगाया है इसमें मेरे नए सैंडल है।
------------------------------------------------------------------------------------





पत्नी- जी! आपको मुझमें क्या अच्छा लगता है, मेरी समझदारी या मेरी ब्यूटी?
पति- (हंसते हुए) मुझे तो तुम्हारी ये मजाक करने की आदत बहुत पसंद है।
------------------------------------------------------------------------------------





पत्नी-आप पड़ोसी की बीवी की शवयात्रा पे क्यों नहीं गए?
पति-किस मुंह से जाऊं। वो तीन बार अपनी बीबी की शवयात्रा पे बुला चुका है और मैं उसे आज तक एक बार भी नहीं बुला सका?
------------------------------------------------------------------------------------





पति-तुम्हारी रोज-रोज की नई फरमाइशों से परेशान होकर मैं आत्महत्या कर लूंगा।
पत्‍‌नी-आप भी रुला के ही मानोगे चलो एक अच्छी सी सफेद साड़ी दिला दो बस. आपकी तेरहवीं पर पहनूंगी।
------------------------------------------------------------------------------------





जज- तुम्हारी शिकायत है कि तुम्हारी पत्‍‌नी तुम्हारे ऊपर बर्तन फेंकती है?
पति- जी जज साहब जज-कितने दिन से फेंकती है?
पति- साहब जब से शादी हुई है तब से
जज- और तुम्हारी शादी को कितने साल हो गए हैं?
पति- जी पांच साल
जज-तो तुमने पिछले पांच सालों में शिकायत क्यों नहीं की?
पति- जी क्योंकि कल पहली बार उसका निशाना बराबर लगा है।
------------------------------------------------------------------------------------





पति और पत्‍‌नी होटल में गये तभी एक औरत ने हैलो किया !
पत्‍‌नी-कौन थी वो?
पति-तुम दिमाग खराब मत करो, मैं पहले ही परेशान हूं कि वो भी यही पूछेगी!
------------------------------------------------------------------------------------





पति- तुम बहुत हसीन हों
पत्‍‌नी-छोड़ो ना..
पति-तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत हैं
पत्‍‌नी- छोड़ो ना..
पति- तुम्हारे बाल बिल्कुल रेशम जैसे हैं।
पत्‍‌नी-अजी छोड़ो ना..
पति- तुम्हारी आवाज कितनी सुरीली है।
पत्‍‌नी- हे भगवान! अब छोड़ो भी !. . .
पति- इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूं अब और कितनी छोड़ूं ???


------------------------------------------------------------------------------------