♧♧WhatsApp Funny Jokes♧♧
मेरी वफ़ाओं का मुझको सिला वो क्या देगी……..मैं जानता हूँ उसे छोडते ही उसकी सहेली मुझे मोका जरुर देगी……..
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
लड़कियां किसी को block करके ऐसा फील करती है, मानो जैसे किसी खूनी को उम्रकैद की सजा सुना दी हो
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
शराब एक बुराई है आओ इसे खत्म करे, एक बोतल तुम पीयो एक बोतल हम पिए !!
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
दर दर भटकते है अरमान की तरह, लोग मिलते यहाँ अन्जान की तरह…हर लडकी पर डोरे डाल चुका हूँ गालिब, फिर भी Status single है salman khan की तरह
दिन भर कितना भी क्यूँ ना घूम लो,सबसे हॉट लड़की तब ही दिखेगी जब घरवाले साथ हो
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
जब कोई लड़की पहली बार I love u too बोलती है तो, इतनी ख़ुशी होती है की जैसे आज माँ बाप का नाम रौशन कर दिया हो
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
जोडिया तो ऊपर वाला ही बनाता हे लेकिन आजकल के छोरा छोरियो तो जोडी नही जाल बनाते हे एक साथ 2-3 को gf-bf बनाकर
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
लड़की आधे घंटे से मोबाइल के कैमरे को, दुपट्टे से घिस रही थी,तब तक किसी ने बोल दिया, “शक्ल पर भी कपड़ा मार कर ट्राई कर ले”
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
मुँह से निकली बात, कमान से निकला तीर और मोहब्बत में कराये गये Rechargeके पैसे कभी वापस नहीं आते !!
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
जिस उम्र में हमारे दांत टूटते थे,आजकल के बच्चों के इस उम्र में दिल टूटते है !
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
प्यार एक खूबसूरत एहसास है…. ये line बिलकुल बकवास है
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
valentine day आ रहा है , अगर 13 फरवरी तक कोई मिल गयी तो ठीक वरना 14 फरवरी की सुबह बजरंग दल का कर्मठ और झुझारू कार्यकर्ता बन जाऊंगा
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
शुक्र है बीवियां दारु नहीं पीती…वरना जो बिन पियें इतनी बकबक करती हो..पी ले तो कोहराम मचा दे !!
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
कहते हैं प्यार में भूख प्यास सब मिट जाती है , तो ये प्रेमी जोड़े KFC और McDonald में गरबा खेलने जाते हैं क्या ?
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
दुनियां में टीवी का रिमोट ही वह एक़ मात्र वस्तु है – जिसक़ी पीठ काम ना करने पर ही थपथपाई जाती है
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
जीवन में मुश्किलो को ऐसे नज़रअंदाज़ कीजिये जैसे….गोलगप्पे वाले को उसके काले-काले हाथो से आलू मसलते हुए नज़रअंदाज़ करते हैं
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
ये साल बहुत साफ़-सुथरा गुजरा…सड़कों पे सफाई की बात करते-करते, मोदीजी …कब तिजोरी तक पहुँच गए पता ही नहीं चला!
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
एक जनाब आसमान को देखते हुए सड़क क्रॉस कर रहे थे।
ट्रैफिक हवलदार ने रोक कर कहा: “जहाँ जा रहा है उधर देख…. वरना जहाँ देख रहा है उधर चला जाएगा
ट्रैफिक हवलदार ने रोक कर कहा: “जहाँ जा रहा है उधर देख…. वरना जहाँ देख रहा है उधर चला जाएगा
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है,बस अंकल चलते चलते बहुत दुर चली गई मुझसे !!
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
सभी लड़के बोलते है की वो single हैं …. सभी लड़कियाँ भी यही कहती हैं कि वो भी single हैं …. तो सालो क्या aliens आते हैं Valentine’s Day मनाने के लिए।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
और बोलो मोदी जी देश में नहीं रहते …. महीना भर कहीं नहीं गए … अब पड़ गयी ठण्ड दिल में
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
कुछ लोगों को अब ये टेंशन हो रही है कि मोदी जी कहीं ” सोने ” को “लोहा ” न घोषित कर दें।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
पाकिस्तान साला कन्फ्यूज़ है …..खर्चा जंग पे करे…या नोट की नयी डाई बनवाने पे
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
उन भ्रष्ट नेताओं को सांत्वना जिन्हें अंदर बोरे जलाने के बाद बाहर आकर जबरिया मुस्कुरा कर प्रतिक्रिया देनी पड़ रही है
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
ये तो सरासर चीटिंग है— काला धन बाहर से लाने का कहा था – ये अंदर का निकाल रहे है
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
♤♤3Ideot CoMpAnY ♤♤
No comments:
Post a Comment