पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है
सूरज गर्म जरूर होता है
पर अगर ना हो तो अंधेरा छा जाता है।।
*********************************
मेहनत इतनी करो कि
किस्मत भी घुटने टेक दे !!
*********************************
अभिमन्यु की एक बात
मुझे आज भी पसन्द है
"हिम्मत से हारना लेकिन
हिम्मत कभी मत हारना"।।
*********************************
जिनपर जिम्मेदारियां होती है
उनका बचपन नही होता !!
*********************************
क्या जमाना आ गया है साहब कोख में भूर्ण हत्या करने वाले
लोग भी आज माता को खुश करने के लिए घर घर जाकर
लडकिया ढूंढ रहे है !!
*********************************
भगवद गीता में लिखा है इंसान
उतना ही बड़ा बन सकता है,
जितना बड़ा वह सोच सकता है ।।
*********************************
बुराई की खासियत है कि वो कभी हार नही मानती
और अच्छाई कि खासियत ये है
कि वो कभी हारती नही।।
*********************************
आदमी भगवान से लाखों करोड़ों रुपये की चाहत रखता है
लेकिन जब मंदिर जाता है तो जेब मे सिक्के ढूंढता है !!
*********************************
हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिभा है, लेकिन वो अक्सर इसे
दुसरो के जैसा बनने में नष्ट कर देते है !!
*********************************
अगर कोई आपसे कुछ मांगे तो दे दिया करो
शुक्र करो कि ऊपर वाले ने आपको देने वालो में रखा है,
मांगने वालों में नही ।।
*********************************
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसों
हर हाल में चलना सीखो।।
*********************************
कोई भी सपना जादू करके हकीकत नहीं बन सकता,
इसमें पसीना, दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है !!
*********************************
@Huglomarwadi
No comments:
Post a Comment