19 September, 2021

Hindi Sayari

वो लोग... जिन्होंने साथ नहीं दिया मेरा.....

वो अक़्सर मुझसे नज़रें.... छिपाए फ़िरते हैं

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

ज़िन्दगी तो उसके बग़ैर भी..... किसी तरह कट ही जाती.... 

पर उसका साथ होना..... सुकून-ए-जिंदगी देता है.....

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

बोलो बोलो....  सुन रहे हैं हम.... 

ये कहकर....... उसकी बात सुनते सुनते.... हर बेहतरीन शाम..... गुज़र जाती है..

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

उसकी आदत है... मेरी तारीफ़ करना...

मेरी आदत है.... उससे इश्क़ करते जाना....

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

सुना है ख़ैरियत से हो तुम.... 

बस.....  मेरा क्या... मैं तो जी ही लूँगा

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

हल्की बारिशों से इश्क़ जैसा है मुझे..... पर.....बाढ़ से नहीं कोई लागव नहीं है... 

उसे मैं बुरा तो नहीं लगता... पर ये है कि.... प्यार नहीं करती...

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

मैं क़ातिल होता अगर..... मैं कुबूल कर लेता....

वो ज़ख़्म पर ज़ख़्म दिए जा रहा.... और उसे मालूम तक नहीं...

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

वो तालाबों का गोताखोर है.... समंदरों से वास्ता नहीं उसका...  

वो न जानें क्यों..... आसान जिंदगी के ख़्वाब देखता रहता है...

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

सुकून से मैं जी रहा था..... मोहब्ब्त की आस में....

जब से हुई है ख़ुदा क़सम..... मज़ा आ रहा

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

सुना है शब्द भी मेरे तब.... नाचनें लग गए.......

जब उसनें मेरी शायरी पे.... वाह-वाह कह दिया....

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

आज यारों की महफ़िल बुलाओ.... बोतलें शराब भी संग लेते लाओ..... 

जिन्हें सुननें का शौख है वो भी चले आओ.... आज हम गमज़दा होकर हाल-ए-दिल अपना सुनाएंगे...... 

उसी की याद में फ़िर आज हम.... शाम ये रौनक बनाएँगे.....

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

चेहरे पढ़ने का हुनर सीख लो 'मैकू'....

यूँ बार बार भरोसा करके भुगतना.... अच्छा नहीं होता...

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

No comments: